भुवनेश्वर. यूनिट-4 स्थित नानवेज मार्केट तथा बापूजीनगर मार्केट अब एक जुलाई तक बंद रहेंगे. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को कोरोना की बढ़ती स्थिति के कारण यह निर्णय लिया है. राजधानी में अब तीन प्रमुख बाजार एक जुलाई तक बंद रहेंगे. राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए यूनिट-4 नानवेज बाजार (थोक और खुदरा) और बापूजी नगर बाजार को एक जुलाई तक बंद कर दिया गया है. बीएमसी ने कहा कि बड़े जनहित में और कोविद-19 वायरस के प्रसार की किसी भी संभावना को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाया गया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि यहां आवश्यक वस्तुओं और दवाओं से संबंधित दुकानों को उपरोक्त आदेश से छूट दी गई है.
उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने 18 जून को बापूजीनगर और यूनिट 4 नानवेज मार्केट को कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए सील कर दिया था. शुरुआत में यह प्रतिबंध 25 जून तक लगाया गया था.
कल बीएमसी ने कोविद नियमों के बड़े पैमाने पर उल्लंघन की खबर के बाद यूनिट-1 हाट को बंद करने का आदेश दिया. बीएमसी के आदेश के अनुसार यूनिट-1 हाट (थोक और खुदरा) एक जुलाई तक बंद रहेगा.