भुवनेश्वर. अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि कि कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर और नुआपड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी, भुवनेश्वर के निदेशक, एचआर विश्वास ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल, कंधमाल, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, नुआपड़ा और कलाहांडी जिले में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर में बादल छाये रहेंगे तथा एक या दो बार गरज के साथ बारिश हो सकता है. राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी ने आगे कहा कि ओडिशा के दक्षिण आंतरिक जिलों में कई स्थानों पर, उत्तरी तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर और दक्षिण तटीय व उत्तर आंतरिक जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आज भी नवरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, कोरापुट और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई.