भुवनेश्वर. केंदुझर जिले के आनंदपुर प्रखंड में कोरोना टीका बेचने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. रविवार को जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी द्वारा टीकों की अवैध बिक्री का यह मामला सुर्खियों में छाया रहा है.
आनंदपुर प्रखंड के सरला गांव के लोगों ने सलानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शिकायत की है कि स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी ने कुछ लोगों को टीके की कुछ शीशियां बेच दी हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक कर्मचारी 12 बोतलों में वैक्सीन की 120 डोज सार्वजनिक टीकाकरण के लिए बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र तक ले गया. हालांकि बाद में अस्पताल में पता चला कि एक बोतल पूरी तरह से खाली थी. ग्रामीणों का आरोप है कि इसने रास्ते में कुछ लोगों को ये टीके बेचे थे.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है.
चिकित्सा अधिकारी प्रभात नायक ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है और जांच का आदेश दिया है. वर्तमान में मुझे घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं आश्वासन देता हूं कि आरोपों पर गौर किया जाएगा. यदि संबंधित कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.