कटक. कोरोना महामारी के दौरान जारी लाकडाउन के बीच सप्ताहिक शटडाउन के दिन लायंस क्लब कटक पेटल्स, ओड़िया सोसाइटी अमेरिका के साथ मिलकर कटक एससीबी मेडिकल में खाना वितरण कर रहा है.
इस कार्यक्रम की संयोजक रिंकी अग्रवाल एवं सचिव सुनिता सिंघी ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरा बाजार बंद रहता है. इसकी वजह से मरीजों एवं मुख्य रूप से उनके परिजनों को भोजन की बहुत परेशानी होती है. आज एससीबी के दवा विभाग में लगभग 700 लोगों को खाना वितरण किया गया. इसमें आज चावल, दालमा, परवल कसा, खट्टा, एवं ऋतु को देखते हुए पका आम दिया गया. रिंकी अग्रवाल ने सभी दान दाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जो भी इसमें सहायता का हाथ बढ़ाया है उनको भगवान जरूर खुस रखे.
लायंस क्लब कटक पेटल्स की अध्यक्ष अंजना छापोलिया का कहना है जब तक ये शटडाउन रहेगा पेटल्स यह खाद्य वितरण का कार्य जारी रखेगा. इस कार्य को सफल बनाने में संजय अग्रवाल, विकास छापपोलिया, प्रमोद अग्रवाल आदि की भूमिका उलेखनीय है. अध्यक्ष अंजना ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ लोगोँ को सूखा राशन देने का निर्णय लिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

