-
वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रुप में 6 नेताओं को 30 जिलों की जिम्मेदारी
-
30 जिलों के लिए नया पर्यवेक्षक नियुक्त
-
4 युवा नेताओं को 2 -2 जिलों की जिम्मेदारी
भुवनेश्वर. आगामी पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सांगठनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने 30 जिलों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची घोषित की है और जिलावार युवा नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी है. संगठन को और मजबूत करने के लिए छह वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.
बीजद के मीडिया मामलों के महासचिव मानस मंगराज ने यह सूची शनिवार को जारी की. इसके अनुसार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रुप में सौम्य रंजन पटनायक को सात जिलों की, विक्रम केसरी आरुख को को पांच जिलों की, देवी प्रसाद मिश्र को छह जिलों की, निरंजन पुजारी को चार जिलों की, प्रसन्न आचार्य को छह जिलों की तथा महेश्वर मोहंती को दो जिलों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
विक्रम केसरी आरुख को मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, रायगड़ा व गंजाम जिले की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. देवी प्रसाद मिश्र को गंजाम, नयागढ़, कंधमाल, खुर्दा, पुरी व बौध जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह निरंजन पुजारी को नुआपड़ा, कलाहांडी, बरगड़ की जिम्मेदारी दी गई है. सौम्य रंजन पटनायक को सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, देवगढ़, अनुगूल व ढेंकानाल जिले की जिम्मेदारी दी गई है. प्रसन्न आचार्य को कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. महेश्वर मोहंती को केंदुझर व मयूरभंज जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक ने 30 जिलों के लिए नए पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है. पार्टी के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास, चंद्र सारथी बेहरा, अतनु सव्यसाची नायक और सुशांत सिंह को 2-2 जिलों के लिए पर्यवेक्षक के रुप में जिम्मेदारी दी गई है. प्रकाश प्रकाश दास को केंदुझर व मयूरभंज जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सुशांत सिंह को देवगढ़ व बलांगीर के पर्यवेक्षक का दायित्व संभालेंगे. रायगड़ा, गजपति जिले की जिम्मेदारी अतनु सव्यसाची नायक पर होगी. चंद्र सारथी बेहरा को कोरापुट व मालकानगिरि जिले के पर्यवेक्षक के नाते जिम्मेदारी प्रदान की गई है.
इसी तरह प्रशांत मुदुली को अनुगूल, प्रताप केशरी देव को बालेश्वर, सुधीर सामल को बरगड़, प्रणव बलवंत राय को भद्रक, सौभाग्य नायक को बौध, उषा देवी को कटक की जिम्मेदारी दी गई है.
विजय नायक को ढेंकानाल, प्रफुल्ल मलिक को गंजाम, समीर रंजन दाश को जगतसिंहपुर, अशोक चंद्र पंडा को जाजपुर, सुभाष सिंह को झारसुगुड़ा, नव किशोर दास को कलाहांडी, प्रताप जेना को कंधमाल, देवाशीष सामंतराय को केन्द्रापड़ा, प्रमिला मलिक को खुर्दा, तुषारकांति बेहरा को नवरंगपुर जिले का पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्ति दी गई है. पद्मनाभ बेहरा को नयागढ, दिव्यशंकर मिश्र को नुआपड़ा रणेन्द्र प्रताप स्वाईं को पुरी, नलिनीकांत प्रधान को संबलपुर, प्रदीप कुमार अमात को सुवर्णपुर प्रीतिरंजन घडेई को सुंदरगढ़ जिले का पर्यवेक्षक के रुप में जिम्मेदारी दी गई है.