
भुवनेश्वर. कोरोना नियमों के उल्लंघन को देखते हुए भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने थोक और खुदरा बिक्री के लिए विख्यात यूनिट-1 मार्केट को एक जुलाई तक बंद कर दिया है.
कोरोना नियमों के उल्लंघन की सूचना बीएमसी प्रवर्तन दस्ता और पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची तथा बीएमसी ने व्यापक जनहित में और कोरोना वायरस के प्रसार की किसी भी संभावना को रोकने के लिए बाजार को बंद करने का फैसला किया. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 24 जून तक कोरोना के 1557 सक्रिय मामले थे. राजधानी में 425 रोगियों की मौत हो गयी है. आज भी भुवनेश्वर में पांच रोगियों की मौत हुई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
