भुवनेश्वर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने दसवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 97.98 प्रतिशत छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश की उपस्थिति में कटक स्थित बोर्ड कार्यालय में नतीजे घोषित किये गये हैं. इस बार बिना परीक्षा के यह नतीजे घोषित किये गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार 5 लाख 62 हजार 10 छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. 7 हजार 703 छात्र-छात्रा फेल हुए हैं.
परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे हैं. 2 लाख 81 हजार 658 छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 352 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. ए-1 ग्रेड में 2656, ए-2 ग्रेड में 22,252 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. इसी तरह बी-1 ग्रेड में 52, 199 तथा बी-2 ग्रेड में 94,475 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. 5945 स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम आये हैं.
बोर्ड द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, जो बच्चे परीक्षा के परिणामों को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे, वे चाहें तो परीक्षा दे सकते हैं. मार्क को लेकर संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा आयोजित करायेगी. आगामी पांच जुलाई से फार्म फिल अप किया जाएगा. अगस्त माह के अंत तक परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा.
उल्लेखीय है कि इस बार कोरोना के कारण दसवीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. नौंवी के वार्षिक परीक्षा के परिणाम व दसवीं के मासिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर नतीजे घोषित किये गये हैं.