Home / Odisha / स्नानपूर्णिमा पर दूध से जुड़े किसानों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया सौगात

स्नानपूर्णिमा पर दूध से जुड़े किसानों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया सौगात

  • गोखाद्य के खर्च के बाबत मिलेगा छह हजार रुपये तक की सहायता

  • एक लाख 20 हजार दूध किसान होंगे लाभान्वित

भुवनेश्वर. पवित्र स्नानपूर्णिमा के अवसर पर दूध से जुड़े किसानों को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सौगात दिया. दूध किसानों के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कोविद सहायता की घोषणा की है. इस सहायता के तौर पर दूध किसानों को गो खाद्य के लिए छह हजार रुपये तक सहायता प्रदान की जाएगी. इसमें 11 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी तथा इसमें एक लाख 20 हजार दूध किसान लाभान्वित होंगे.

यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविद महामारी ने ओडिशा समेत पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र मंदी से गुजर रहे हैं, केवल कृषि व आनुषंगिक क्षेत्र अर्थव्यवस्था को संजवनी के रुप में कार्य कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान हमारे किसानों से जिस साहस के साथ उत्पादन का कार्य जारी रखा है वह प्रशंसनीय है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में दूध की एक महत्वपूर्ण भूमिका है तथा छोटे व सीमांत किसानों के आजीविका के लिए यह महत्नपूर्ण होता है. कोविद के परिप्रेक्ष में दूध व उससे जुड़े उत्पादों की मांग कम होने के कारण दूध किसानों की आजीविका पर यह गंभीर संकट आया है. इस कारण यह सहायता उन्हें लाभ देगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …