Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 40 रोगियों की मौत, खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ रोगी मरे

ओडिशा में कोरोना से और 40 रोगियों की मौत, खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ रोगी मरे

  • भुवनेश्वर, बरगड़, कटक और नयागढ़ जिले में पांच-पांच रोगियों की गयी जान

  • राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,801 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 40 रोगियों की मौत हो गयी है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ रोगियों की जान कोरोना से गयी है. राजधानी भुवनेश्वर, बरगड़, कटक और नयागढ़ जिले में पांच-पांच रोगियों की जान कोरोना महामारी के कारण गयी है. इन रोगियों की मौत विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,801 हो गयी है.

यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है. मृतकों में एक 45 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, जबकि दूसरा रोगी 38 वर्षीय पुरुष है. मृतकों में एक 52 वर्षीय पुरुष भी शामिल है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

बलांगीर जिले में दो रोगियों की जान गयी है. इनमें एक 77 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. दूसरा रोगी 30 वर्षीय पुरुष है. बालेश्वर जिले में भी दो संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें एक 75 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था तथा दूसरा रोगी एक 54 वर्षीय महिला है.

बरगड़ जिले में कोरोना से पांच रोगियों की मृत्यु हुई है, जिसमें एक 40 वर्षीय पुरुष, एक 73 वर्षीय महिला तथा एक 45 वर्षीय पुरुष डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थे. अन्य दो मृतक 51 वर्षीय पुरुष तथा 71 वर्षीय पुरुष हैं. भद्रक जिले में दो रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 64 वर्षीय पुरुष तथा एक 75 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था, शामिल हैं.

खुर्दा जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ रोगियों की मौत हुई है, जिसमें पांच भुवनेश्वर के हैं. भुवनेश्वर में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है. मृतकों में एक 80 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह मेलिटस और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी, एक 90 वर्षीय पुरुष, एक 53 वर्षीय पुरुष तथा एक 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

बौध जिले में एक 40 वर्षीय पुरुष तथा एक 30 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडसिम से भी पीड़ित थी, की मौत हुई है.

कटक में पांच रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 36 वर्षीय महिला, एक 62 वर्षीय महिला, एक 63 वर्षीय पुरुष, एक 61 वर्षीय पुरुष तथा एक 64 वर्षीय महिला शामिल हैं. गंजाम जिले में एक 31 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

खुर्दा जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 64 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. दूसरा 62 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. मृतकों में एक 27 वर्षीय महिला तथा एक 48 वर्षीय पुरुष, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था, शामिल हैं.

नयागढ़ जिले में पांच रोगियों की मौत कोरोना के कारण हुई है, जिसमें एक 50 वर्षीय महिला, एक 75 वर्षीय पुरुष, एक 68 वर्षीय पुरुष, एक 65 वर्षीय महिला, तथा एक 32 वर्षीय महिला हैं.

पुरी जिले में दो रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 35 वर्षीय पुरुष तथा एक 38 वर्षीय महिला, जो हाइपोकैलेमिया से भी पीड़ित थी, शामिल है.

सुंदरगढ़ जिले में दो रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 46 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था तथा दूसरा 48 वर्षीय पुरुष शामिल है.

Share this news

About desk

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *