-
केवल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तस्वीर लगाने भड़के विपक्षी कार्यकर्ता
भुवनेश्वर. प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को लेकर विवाद और झड़प लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केंद्रों पर मुख्यमंत्री के पोस्टरों पर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं बीजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्ष मामले को राजनीतिक रंग दे रहा है. कल बालेश्वर में भी ऐसा विवाद देखने को मिला था.
ढेंकानाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री के साथ पीएम के पोस्टर लगाने की मांग की. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार टीके प्रदान कर रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री का पोस्टर को सबसे पहले लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अकेले मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज होगा.
कुछ ऐसा ही नजारा गंजाम के टीकाकरण केंद्रों से सामने आया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरन मुख्यमंत्री के पोस्टर हटा दिया. हालांकि दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेतृत्व ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है.
बीजद के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र ने सोमवार को कहा था कि टीका लोगों का है और विपक्ष को पोस्टरों पर छोटी राजनीति का सहारा नहीं लेना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि कल बालेश्वर शहर में एक केंद्र पर केवल मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने पर भाजपा नेताओं ने बवाल किया और उद्घाटन से पहले ही रिबन को तोड़ फेंका. इसके बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री की एक स्टैंडी वाली तस्वीर वहां खुद लगा दी.