Home / Odisha / विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा की सेवा जारी

विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा की सेवा जारी

कटक. विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा नियमित लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रहीं हैं. उन्होंने ओड़िया बाजार में कई जरूरत मंद शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोगों को खाद्यान्न, लुंगी, गमछा एवं मास्क वितरित किया. अत्याधिक जरूरत मंद एक परिवार को उन्होंने पूरे महीने का राशन, उनके घर में बीमार बुजुर्ग को दवाई एवं ह्वीलचेयर उपलब्ध करायी. वह नित्य बस्ती-बस्ती घूमकर सूखा खाद्यान्न से लेकर मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित करते हुए उन्हें कोरोना महामारी से जागरूक भी कर रही हैं. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा यह विपरित परिस्थितियों में हमें थोड़ी सी सजकता बरतने की जरूरत है. समय परिवर्तन शील है, जल्दी ही परिस्थिति समान्य हो जाएगी. हमें हमेशा सकारात्मक रहना है.

झुग्गी बस्ती में घूमते हुए उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते उन्हें सेनेटरी नैपकिन गिफ्ट स्वरूप प्रदान किए. उन महिलाओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना.

सम्पत्ति मोड़ा की चहुंमुखी सेवा की ओर अग्रसर हैं. बच्चों को पढ़ाने से लेकर लोगों को सूखा अनाज वितरित करना, मुफ्त इलाज करवाना सभी शामिल हैं. इतना ही नहीं, नित्य कल्पना के साथ मिलकर मिशन सब के माध्यम से 600 जीवों कुत्तों एवं गायों को आहार पहुंचाया जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …