Home / Odisha / अभामामस ने संभाली योग के प्रति जागरुकता फैलाने की कमान, अभासी पटल पर योग दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

अभामामस ने संभाली योग के प्रति जागरुकता फैलाने की कमान, अभासी पटल पर योग दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया एवं राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया के सानिध्य तथा राष्ट्रीय जन जागरण प्रमुख इंदु सोमानी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में जन जागरण प्रकल्प के तहत राष्ट्रीय स्तर पर वाक कला प्रतियोगिता 19 राज्यों की शाखाओं के मध्य किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया की ओजस्वी वाणि में गणेश वंदना से हुआ. राष्ट्रीय अंचल प्रमुख शारदा मेहरिया के ओम उच्चारण व राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा की प्रार्थना ने जूम प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. सभी का शब्दों से स्वागत राष्ट्रीय जन जागरण प्रकल्प प्रमुख इंदु सोमानी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की पूरी बागडोर ओडिशा प्रदेश की प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने संभाली व ओडिशा की प्रांतीय जन जागरण प्रकल्प प्रमुख नीलम अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही व्यवस्थित ढंग से किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षाओं, प्रांतीय अध्यक्षाओं  एवं वर्तमान राष्ट्रीय पदाधिकारी बहनें एवं प्रांतीय स्तर पर अधिक से अधिक सभी पदाधिकारी बहनें कुल 500 बहनों की इस कार्यक्रम मे भागीदारी रही. सभी प्रदेशों की शाखा अध्यक्षाओं एवं शाखा की बहनों ने भी इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया. अपने-अपने प्रदेश में चयनित 16 राज्यों की 16 बहनों ने इस वाक कला प्रतियोगिता में भाग लिया.

इस प्रतियोगिता का निर्णय परम पूज्य योगाचार्य स्वामी सरस्वती बिंदु संबलपुर, पूज्य स्वामी रामदेव के शिष्य जगत देव हरिद्वार, योग प्रशिक्षक पूजा मूंदड़ा रतलाम, मध्य प्रदेश द्वारा किया गया.

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश की डा रुचिका खंडेलवाल एवं ओडिशा प्रदेश से मनीता पवार रहीं. सभी 16 प्रदेश के जन जागरण प्रकल्प प्रमुख बहनों ने भी योग के बारे में अपने बहुत ही सुंदर विचार प्रकट किए गए. 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल 6:00 से 8:00 बजे जूम प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा योग दिवस मनाया गया. ओडिशा प्रदेश की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *