कटक. अग्रवंशी ने कटक में साप्ताहिक शटडॉउन के दौरान लोगों को खास कर अस्पतालों में मरीजों व उनके परिजनों को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेल्प-ए-मील कार्यक्रम की शुरूआत की है. इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार के करीब 400 पैकेट स्थानीय श्रीराम चन्द्र भंज मेडिकल व अस्पताल के परिसर में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. साथ ही लगभग 50 खाद्य पैकेट जुझारू कार्यकर्ताओं द्वारा कटक शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूमकर जरूरतमंदों की भूख को शांत कराने कि लिए वितरित किया गया.
रविवार दिनांक 20 जून को कार्यकर्ताओं द्वारा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार के करीब 660 पैकेट वितरित किया गया. इस कार्य में अग्रवंशी के सभी कार्यकर्ता एवं समाज के सेवा भाव रखने वाले अनेकानेक लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण सहयोग किया.