संबलपुर। सोमवार को संबलपुर रेल मंडल में विश्व योग दिवस मनाया गया। आयोजन का विषय था अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग। देश की वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए यानी कोविद-19 के खिलाफ संघर्ष करने के लिए संबलपुर रेल मंडल ने सोशल डिस्टेसिंग और अन्य कोविद गाइडलाइंस को बनाए रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। इस खास अवसर पर मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को योग के माध्यम से प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण सहित उनके स्वास्थ्य संवर्धन के लिए योग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एल वी एस एस पातरूडू समेत सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वर्चूअल मोड पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

