संबलपुर। चारभाटी चौक में मछली के दाम को लेकर हुए विवाद के बाद ग्राहक एवं दुकानदार के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मोहम्मद असलम नामक ग्राहक जख्मी हुआ है। असलम की शिकायत पर धनुपाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार शंकर ओराम को गिरफ्तार किया है। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीडि़त असलम स्थानीय सोनापाली का रहनेवाला बताया गया है।
