भुवनेश्वर. पूर्व आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक को शुक्रवार को यहां झारपड़ा की विशेष जेल से रिहा कर दिया गया. पाठक को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
स्टेट विजिलेंस ने पाठक और उनके बेटे आकाश को उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कई करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पाठक को आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में दर्ज तीसरे मामले में जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया. इससे पहले उन्हें धोखाधड़ी के दो अन्य मामलों में जमानत मिली थी.
पाठक ओडिशा में अतिरिक्त पीसीसीएफ (योजना कार्यक्रम और वनीकरण) के रूप में कार्यरत थे. 4 मई को पाठक को ओडिशा सरकार की सिफारिश पर केंद्र द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

