Home / Odisha / श्री विमल ऑक्सीजन एंड मिनरल ने मिशन ऑक्सीजन में बढ़ाया हाथ

श्री विमल ऑक्सीजन एंड मिनरल ने मिशन ऑक्सीजन में बढ़ाया हाथ

  • कंपनी सामाजिक संस्थाओं को दे रही है निःशुल्क सेवा, 5500 सिलिंडर फ्री में की रिफलिंग

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक में कोरोना की दूसरी लहर में दो भाइयों ने राज्य सरकार के मिशन के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए 5500 ऑक्सीजन सिलिंडर फ्री में की रिफलिंग कर सामाजिक संस्थाओं को प्रदान किया, जिससे कोरोना मरीजों को काफी मदद मिली. हम बात कर रहे हैं श्री विमल ऑक्सीजन एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल एवं विमल कुमार अग्रवाल की. इस संस्था के प्रबंध निदेशक बुद्धदेव अग्रवाल अग्रवाल एवं निदेशक अनुसूइया देवी अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर यह दोनों भाई कटक शहर ही नहीं, बल्कि ओडिशा के कई जिलों की कई सामाजिक संस्थाओं को ऑक्सीजन सेवा निःशुल्क मुहैया करवा रहे हैं. इस कोरोना काल में जो सामाजिक संस्थाएं निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा दे रही थी, ऐसी संस्थाओं के ऑक्सीजन सिलिंडर को विमल ऑक्सीजन की ओर से फ्री रिफलिंग करके प्रदान किया जा रहा है. विमल ऑक्सीजन एंड मिनरल नाम से दो करखाने दोनों भाई चला रहे हैं. एक करखाना कटक के जगतपुर में है, तो दूसरा जाजपुर रोड में. इनके द्वारा 7 अप्रैल से आज तक दर्जनों संस्थाओं को लगभग 5500 ऑक्सीजन सिलिंडर फ्री रिफलिंग करके दिया जा चुका है. कटक की सामाजिक संस्थाओं में मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, सैल्यूट तिरंगा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक मारवाड़ी समाज, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास शाखा, परशुराम परिवार, महेश्वरी समाज, तेरापंथ युवक परिषद, एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, कटक सिख एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, कटक गुजराती समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, लायंस क्लब, नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रज्ञान मिशन ट्रस्ट सहित दर्जनों संस्थाओं को आज तक निःशुल्क सेवा प्रदान करते आ रहे हैं. नवभारत से बात करते हुए राजेश अग्रवाल ने बताया कि जब तक कोरोना महामारी में कमी नहीं आती है तब तक यह सेवा निःशुल्क सभी संस्थाओं के लिए निरंतर जारी रहेगी. कटक के विमल ऑक्सीजन कारखाना ने राज्य के विभिन्न इलाकों को लिक्विड ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 4 लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर भी रखा है. राज्य के विभिन्न इलाकों में मौजूद कारखानों में ऑक्सीजन भरे जाने के लिए भी अहमियत दी जा रही है. संस्था के दोनों भाई राजेश कुमार अग्रवाल एवं विमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगे भी उनकी सेवा जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार एक मिशन मोड में देशभर में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, वहीं यह कंपनी लोगों को निःशुल्क आक्सीजन देने वाली संस्थाओं की मदद कर रहे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *