कटक. नंद गांव वृद्ध गोसेवा आश्रम की ओर से गोभक्त डा किशनलाल भरतिया का अभिनंदन किया गया. बताया गया है कि भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पवित्र भूमि पुरी में सनातन धर्म की सेवा, देश एवं विदेशों से पधारे संतों की सेवा, भक्तों की सेवा के उद्देश्य से भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट, कटक द्वारा निर्मित श्री पुरुषोत्तम वाटिका भवन को ट्रस्ट के चेयरमैन डा किशनलाल भरतिया ने जगद्गुरु कृपालु योग ट्रस्ट को भेंट कर दिया है. उनके द्वारा किये गये इस ऐतिहासिक महान कार्य हेतु नंद गांव वृद्ध गो सेवा आश्रम की ओर से उनके कटक के महानदी विहार स्थित आवास पर गोशाला के को-चेयरमैन नथमल चनानी, अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया, सचिव, पदम भावसिंका, ट्रस्टी गोपाल बंसल, संजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया.
उपस्थित सभी गोसेवकों ने उनके द्वारा किये जा रहे सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों, गोशालाओं, मठ मंदिरों, धर्मशालाओं, अस्पतालों एवं शिक्षा की क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि उनके द्वारा प्रदत्त अमूल्य “पुरुषोत्तम वाटिका” भवन का दान सदियों तक स्मरण किया जायेगा.
उनके द्वार किये गये कार्य आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन कर समाज को सही दिशा प्रदान करने में सहायक होंगे.