भुवनेश्वर । भारतीय जनता पार्टी ने सेसु द्वारा बिजली के बिल न दिये जाने के कारण आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के निर्णय का विरोध किया है। पार्टी ने कहा है कि जब बड़ी बड़ी कंपनियों के पास से करोड़ों रुपये बकाया है, ऐसे में राज्य सरकार उनसे पैसे वसूल क्यों नहीं कर रही है। भाजपा के प्रदेश सचिव डा लेखाश्री सामंतर सिंहार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बड़ी कंपनियों से सरकार पैसे वसूले। इसके बजाय गरीब उपभोक्ताओं पर जुल्म क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में जो आंकड़ा दिया था, उसके अनुसार राज्य में कार्य करने वाली बिजली वितरण कंपनियों को ग्रिडको को 7657 करोड़ रुपये ग्रीड कार्पोरेशन आफ ओडिशा (ग्रीडको) को देना है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सेसु राज्य के 11,397 गांव को अंधेरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि किस कंपनी के पास कितनी धनराशि बकाया है, उसे लेकर राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद राज्य में दसवीं बोर्ड व 12वीं की परीक्षाओं आयोजित होने वाली है। यदि गांव में बिजली काट दिया जाता है उन बच्चों की परीक्षा की तैयारी कैसे होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि बकाया बिल को वसूलना जरुरी है, लेकिन बड़ी कंपनियां व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से पैसे क्यों नहीं वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेसु को चाहिए कि वह अपना निर्णय वापस ले तथा लोगों के बातचीत के आधार पर बकाया राशि के प्राप्त करने के तरीके निकाले।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …