Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 47 रोगियों की मौत, खुर्दा जिला में सर्वाधिक छह संक्रमितों ने तोड़ा दम

ओडिशा में कोरोना से और 47 रोगियों की मौत, खुर्दा जिला में सर्वाधिक छह संक्रमितों ने तोड़ा दम

  • राज्य में कोरोना से अब तक मृतकों की संख्या 3,257 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 47 रोगियों की मौत हुई है. खुर्दा जिला में सर्वाधिक छह संक्रमितों ने दम तोड़ा है. राज्य में कोरोना से अब तक मृतकों की संख्या 3,257 हो गयी है. विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान इन रोगियों की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.

अनुगूल जिले में चार मरे

अनुगूल जिले में एक 85 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्षय रोग से भी पीड़ित था. जिले के एक 24 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

बालेश्वर जिले में तीन की मौत

बालेश्वर जिले में एक 71 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हुई है. जिले के एक 73 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. यहां एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मधुमेह से भी पीड़ित था.

बरगड़ जिले में चार कोरोना से जंग हारे

बरगड़ जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष, 64 वर्षीय पुरुष और एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना के कारण हुई है. बरगड़ जिले में एक 55 वर्षीय महिला की भी मौत कोरोना के कारण हुई है.

खुर्दा जिले में छह कोरोना संक्रमितों की मौत

खुर्दा जिले में मरे छह संक्रमितों में चार राजधानी भुवनेश्वर से हैं. खुर्दा जिले के एक 36 वर्षीय पुरुष तथा एक 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. राजधानी भुवनेश्वर में चार की मौत हुई है, जिसमें दो 55 व 62 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. राजधानी में एक 31 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक एब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज व बीमारियों से भी पीड़ित था. ,

बौध में तीन की मृत्यु

बौध जिले में कोरोना से तीन रोगियों की मौत बीते 24 घंटे के दौरान हुई है, जिसमें एक 65 वर्षीय पुरुष, एक 40 वर्षीय पुरुष, एक 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

बलांगीर में एक व भद्रक में तीन मरे

बलांनगीर जिले में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भद्रक जिले का एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और अन्य रोगों से पीड़ित था. भद्रक जिले में एक 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत कई गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित था. भद्रक जिले की 25 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

कटक में पांच रोगियों की मौत

कटक जिले में कोरोना से पांच रोगियों की मौत बीते 24 घंटे के दौरान हुई है. जिले में एक 79 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, कोरोनरी आर्टरी डिजीज से भी पीड़ित था. जिले के दो 50 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. जिले के एक 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

ढेंकानाल में तीन मरे

ढेंकानाल जिले में कोरोना से तीन रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 38 वर्षीय पुरुष तथा 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. ढेंकानाल जिले में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

गंजाम में तीन संक्रमितों की मृत्यु

गंजाम जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से तीन रोगी जंग हार गये हैं. इनमें एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस से भी पीड़ित था. दो अन्य पुरुष 43 वर्षीय तथा 31 वर्षीय थे, जिन्होंने कोरोना की लड़ाई हारी है.

जगतसिंहपुर में दो और जाजपुर में एक की मौत

कोरोना से जगतसिंहपुर जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष तथा एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है. जाजपुर जिले में एक 43 वर्षीय पुरुष भी कोरोना से जंग हार गया है.

केंद्रापड़ा में दो और नयागढ़ में तीन मरे

केन्द्रापड़ा जिले में कोरोना महामारी से एक 37 वर्षीय पुरुष तथा एक 36 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नयागढ़ जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष, एक 47 वर्षीय पुरुष तथा एक 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

पुरी में दो, रायगड़ा-सुंदरगढ़ में एक-एक मरे

पुरी जिले में कोरोना से एक 35 वर्षीय पुरुष तथा एक 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है. महिला मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. कोरोना महामारी के कारण रायगड़ा जिले में एक 62 वर्षीय पुरुष तथा सुंदरगढ़ जिले में एक 44 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *