भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने कोविद-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर शहर की विभिन्न दुकानों को शुक्रवार को सील कर दिया.
रज उत्सव को लेकर लॉकडाउन के दौरान कपड़े बेचने की सूचना मिलने पर बीएमसी साउथ ईस्ट जोन के दस्ते ने पुलिस के साथ भुवनेश्वर के लक्ष्मीसागर इलाके में साईं शगुन साड़ी स्टोर पर छापेमारी की.
पुलिस ने दुकान मालिक और ग्राहकों को हिरासत में लिया है. दुकान मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इधर, नॉन वेज वर्ल्ड नामक एक अन्य दुकान को भी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए सील कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त सौमेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने कल चेतावनी दी थी कि जो भी दुकानदार रज उत्सव के मद्देनजर अवैध रूप से कपड़े बेचने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

