भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के सदस्यों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी में लोग अपनी आजीविका खो रहे हैं और अपने जीवन से जूझ रहे हैं. वहीं पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में अनुचित वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है. इससे लोगों पर भारी बोझ पड़ा है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देश पर और ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक के नेतृत्व में पार्टी ने आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पूरे राज्य में ईंधन में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर छह घंटे का विरोध प्रदर्शन की.
पटनायक ने कल बुद्धिजीवियों, छात्रों, महिलाओं, युवाओं, सामाजिक संस्थाओं के कारोबारियों और आम जनता से विरोध प्रदर्शन में सहयोग करने की अपील की थी.