भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को तूफान यश प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए पैकेज की घोषणा की है. किसानों को अपने नुकसान की भरपाई के लिए पैकेज घोषणा करने के साथ-साथ इसका त्वरित प्रतिक्रिया क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, 33% या अधिक नुकसान होने वाले फसल के लिए गैर सिंचाई सुविधा वाले इलाकों में छोटे किसानों को प्रति हेक्टर 6800 रुपये की इनपुट सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसी तरह सिंचाई वाले इलाकों में प्रति हेक्टर 13500 रुपये तथा साल भर होने वाले फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर ₹18000 का इनपुट सब्सिडी प्रदान की जाएगी. आम, काजू, नारियल, पान आदि फसलें इसी श्रेणी में शामिल है. उन्होंने कहा कि केवल सही किसानों को ही सहायता प्रदान की जाएगी. प्रभावित जिलों के किसानों को 2021 में वर्तमान में दी जाने वाली रियायत से 25% अधिक देने के साथ-साथ डेढ़ लाख क्विंटल गुणवत्ता वाले प्रामाणिक धान की बीज उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र उपकरण खरीदने के लिए प्रभावित जिलों के किसानों को 10 हजार रुपये की रियायत डीवीटी के जरिए प्रदान किया जाएगा. कृषि उपकरण खरीदने के लिए भी प्रभावित जिलों के किसानों को 20 करोड रुपये की रियायत राशि डीवीटी के जरिये प्रदान की जाएगी. प्रभावित इलाकों में किसानों को रियायत दरों में 2 हजार पंप सेट व 3 हजार स्प्रेयर के लिए राशि प्रदान की जाएगी. पंपसेट के लिए 50 प्रतिशत रियायत में सर्वाधिक 15 हजार रुपये तथा पावर स्प्रेयर के लिए 50 प्रतिशत रियायत सर्वाधिक 3800 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.