कटक. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा सप्ताहव्यापी पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए ओडिशा अग्रवाल सम्मेलन की प्रादेशिक अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने कहा पौधरोपण का महत्व स्पष्ट है. आज की परिस्थितियों में भी ये समझ मे आने लगा है बिना पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकेंगे.ऑक्सीजन लेने और कार्बन डायोक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी शोषित करते हैं, जिससे वायु शुद्ध और ताजा बनती है. जितने हरे भरे पेड़ होंगे, उतना आक्सीजन का उत्पादन होगा.अभी ये सही समय है जब हमें पौधरोपण के महत्व को पहचाना चाहिए एवं इस ओर अपना ध्यान देते हुए अधिक पौधे लगाने चाहिए.
पेड़ के महत्व को देखते हुए आज प्रादेशिक अध्यक्ष संपत्ति मोडा ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लेते हुए सभी को प्रेरित करते हुए “51 इक्यावन गुड लक पौधे लगाकर पड़ोसियो एवं मित्रों को भेंट देते हुए पौधे लगाने का संदेश दिया. उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सभी ने सराहना की. वृक्ष हमें फल, सब्जी और वायु ही नहीं देते, बल्कि वह छोटे-छोटे पक्षियों का भी आशियाना है. पौधरोपण के साथ-साथ महिला इकाई ने पक्षियों के लिए भी विशेष रूप से देश भर में 670 जगहों पर भूख-प्यास बुझाने की व्यवस्था की. इसी सब को ध्यान में रखते हुए एवं मौजूदा हालातों को समझते हुए कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की प्रेरणा से एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा विनीता खेतावत के नेतृत्व में पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष्य में देश भर में विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर 1100 महिलाओं द्वारा 5000 से अधिक पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अभूतपूर्व सफ़लता संदेश दिया.