Home / Odisha / केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया

केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया

भुवनेश्वर. सेंटर फॉर क्यूरोसिटी यूएसए ने भारत में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प जीवनधारा ‌ऑक्सीजन बैंक में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का योगदान दिया. ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस जूम के माध्यम से एक सभा रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष निकुंज गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्यालय दिनेश चांडक,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्यालय मुनीष गुप्ता, डायरेक्टर पंकज बरड़िया एवं अन्य पदाधिकारी, मेघवाल के निवास स्थान पर उपस्थित रहकर पूरे भारतवर्ष से जुड़े युवा साथियों के समक्ष इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों का लोकार्पण किया.

ऑनलाइन के माध्यम से यूएसए के सेंटर फॉर क्यूरिसिटी से कुशल सचेती तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, ओम प्रकाश अग्रवाल और विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत जनसेवा के राष्ट्रीय संयोजक साकेत रिटोलिया के स्वागत भाषण से हुई. तत्पश्चात एक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऑक्सीजन प्रकल्प द्वारा दी गई सेवाओं को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्वोत्तर प्रांत के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मोहित नाहटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया यूएसए से कुशल सचेती एवं गुवाहाटी से शांतिकम हजारीका ने अपने संबोधन सभा पटल पर रखा. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखोटिया ने अपने संबोधन में सचेती को मंच परिवार की ओर से धन्यवाद दिया तथा उन्हें यह भरोसा दिलाया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सही मायने में लोगों की सेवा करने में कारगर साबित होंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मेघवाल ने मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कोविद-19 की इस महामारी में जिस रूप से युवा मंच के साथियों ने कार्य किया है. उसके लिए सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने सभी से इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच‌ की 650 से अधिक शाखाओं के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रकल्प निरंतर किए जा रहे हैं तथा वर्तमान परिस्थिति में 2,000 से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर तथा 200 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारतवर्ष की ढाई सौ शाखाओं के माध्यम से समाजहित में सेवाएं प्रदान की जा रही है एवं इसके अलावा भी मंच की शाखाओं के द्वारा भोजन, राशन दवाई, रक्तदान प्लाज्मा दान एंबुलेंस  इत्यादि सेवाएं दिन-रात‌ दी जा रही हैं. यह उल्लेखनीय है कि इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से श्रीमती रितु सुराणा द्वारा किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *