संबलपुर। सदर थाना अंतर्गत बाहाम गांव में पारिवारिक कलहों से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम रंजीत हाती बताया गया है। मामले की खबर पाकर सदर पुलिस बाहाम पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हीराकुद बांध का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया
संबलपुर। हीराकुद बांध का 64 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हीराकुद बांध निर्माण के दौरान शहीद होनेवाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बांध विभाग के मुख्य अभियंता सुनील नायक, अधीक्षण यंत्री भक्तरंजन महांति एवं निराकार विसी समेत अनेकों लोग शामिल हुए।