शैलेश कुमार वर्मा, कटक
चाउलियागंज थाने की पुलिस ने ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक लाख से अधिक की राशि, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. इन आरोपियों पर पहले से भी कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कटक के चाउलियागंज थाने में श्रीमा बिहार नया बाजार के चक्रधर महापात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसके बैंक के खाते में एलआईसी का एक चेक आया है. चेक के निकासी के लिए फोन पर उससे पैसों की मांग की गई. शिकायतकर्ता ने विश्वास कर अपने दो बैंक खातों से 45000 रुपये फोन करने वाले के खाते में डाल दिए. राशि डालने के बावजूद जब चेक क्लीयरेंस नहीं हुआ तो शक के आधार पर उन्होंने इसकी शिकायत चाउलियागंज थाने में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिस खाते में राशि जमा कराई गई थी एवं जिस फोन से कॉल आया था उसके नंबर को जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें सुप्रभात महापात्र एवं तन्मय कुमार बेहरा मुख्य रूप से आरोपी हैं. पुलिस ने बताया कि सुप्रभात कभी बैंक मैनेजर तथा कभी एलआईसी का अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था और ठगी का शिकार बनाता था. जांच में पुलिस को पता चला कि सुप्रभात महापात्र एवं तन्मय कुमार के विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं.
चाउलियागंज में ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नकदी, मोबाइल व अन्य समान बरामद.
— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) June 7, 2021