अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय, मुण्डली में प्राचार्य रामराज सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कुल 200 नये फलदार तथा टीक के प्लांट लगाये गये. प्राचार्य ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय प्रांगण में अबतक तीन हजार नये पौधे लगाये जा चुके हैं, जिनमें लगभग 90 प्रतिशत पेड़ उनकी व्यक्तिगत देखरेख तथा निगरानी के बदौलत जीवित हैं और फल भी दे रहे हैं. कैंपस के आम, केला, कटहल तथा जामुन के पेड़ों पर इस वर्ष भी काफी फल आये हैं. प्लांट लवर प्राचार्य सिंह के अनुसार समय-समय पर आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं के समय में विद्यालय की प्राकृतिक सुषमा को काफी नुकसान पहुंचता है, फिर भी उनकी प्राथमिकता परिसर में अधिक से पेड़ लगाने की ही रहती है.
उनके अनुसार कोरोनाकाल में भी उनके पौधरोपण अभियान में किसी प्रकार की कमी नहीं आई. वे स्वयं अपने कुछ स्टाफ के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये तथा सैकड़ों पेड़ लगाये. उनका यह भी कहना था कि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा नवोदय विद्यालय समिति, नई दिल्ली, मुख्यालय के निर्धारित दिशानिर्देशों का वे अनुपालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष भी वे न केवल नये पेड़ लगाये, अपितु उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी स्वयं लिये हैं. आज जवाहर नवोदय विद्यालय, मुण्डली को अति सुंदर प्राकृतिक सानिध्य मिला हुआ है, जिसका लाभ वहां रहकर अध्ययनरत छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के समस्त छात्र-छात्राएं प्रतिदिन उठाते ही हैं. साथ में उनके अभिभावकगण भी आकर समय-समय पर उठाते हैं.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय, मुण्डली में प्राचार्य रामराज सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कुल 200 नये फलदार तथा टीक के प्लांट लगाये गये.#WorldEnvironmentDay2021 #JAVAHARNAVODAYVIDYALAYhttps://t.co/S4h92oDuat
— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) June 7, 2021