भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7002 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें खुर्दा और कटक जिले में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये नए सकारात्मक 7002 मामलों में से संगरोध केंद्र से 3921 तथा स्थानीय संक्रमण के 3081 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 388, बालेश्वर जिले में 331, बरगढ़ जिले में 117, भद्रक जिले में 267, बलांगीर जिले में 89, बौध जिले में 134, कटक जिले में 771, देवगढ़ जिले में 64, ढेंकानाल जिले में 106, गजपति जिले में 48, गंजाम जिले में 74, जगतसिंहपुर जिले में 232, जाजपुर जिले में 486, झारसुगुड़ा जिले में 97, कलाहांडी जिले में 103, कंधमाल जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 188, केंदुझर जिले में 148, खुर्दा जिले में 1167, कोरापुट जिले में 158, मालकानगिरि जिले में 95, मयूरभंज जिले में 370, नवरंगपुर जिले में 198, नयागढ़ जिले में 196, नुआपाड़ा जिले में 28, पुरी जिले में 306, रायगड़ा जिले में 222, संबलपुर जिले में 107, सोनपुर जिले में 59, सुंदरगढ़ जिले में 243 तथा स्टेट पूल में 207 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 7616
अब तक कुल परीक्षण 12183116
अब तक कुल पाजिटिव 813096
अब तक कुल स्वस्थ हुए 732018
अब तक कुल सक्रिय मामले 78031