भुवनेश्वर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताराप्रसाद वाहिनीपति कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. कोरापुट के जयपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिल थे. इसके बाद उनका परीक्षण किया गया था. उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आय़ी है. उन्हें आज कुछ बेचैनी महसूस हुई तो उन्हें राजधानी शहर के एक कोविद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने वाहिनीपति के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है. पीसीसी अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा कि यह जानकर चिंतित हूं कि ताराप्रसाद वाहिनीपति कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

