भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 8 हजार 839 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 90 हजार 970 हो गई है. अभी तक राज्य में 7 लाख 2 हजार 621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 85 हजार 423 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 4 हजार 948 संगरोध से हैं, जबकि 3 हजार 891 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1235 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 414 तथा बालेश्वर जिले में 395 संक्रमित मिले हैं. बरगढ़ जिले में 193 संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक जिले में 419, जबकि बलांगीर जिले में 89 संक्रमित की पहचान की गई है. बौध से 179, कटक जिले में 769 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 84, ढेंकानाल जिले में 510 संक्रमित मिले हैं. गजपति जिले में 52, गंजाम जिले में 196, जगतसिंहपुर जिले में 317 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 493 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 121 संक्रमितों की पहचान की गई है. कलाहांडी जिले में 145 संक्रमित मिले हैं, जबकि कंधमाल जिले में 58 संक्रमित मिले हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 302 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में 188 संक्रमितों की पहचान हुई है. खुर्दा जिले में 1235 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 99, मालकानगिरि जिले में 85 संक्रमित मिले हैं. मयूरभंज जिले में 583, नवरंगपुर जिले में 129 संक्रमित मिले हैं, जबकि नयागढ़ जिले में 246 संक्रमित की पहचान की गई है. नुआपड़ा जिले में 34 संक्रमित की पहचान की गई है. पुरी जिले में 438 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 216 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 194 संक्रमितों की पहचान की गई है. सोनपुर से 118 संक्रमितों की पहचान हुई है. सुंदरगढ़ जिले में 338 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह स्टेट पूल में 200 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 29 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 197 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 21,32,300 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए: 10594
अब तक कुल परीक्षण: 11972226
अब तक कुल पाजिटिव: 790970
अब तक कुल स्वस्थ हुए: 702621
अब तक कुल सक्रिय मामले: 85423