सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
पूर्व मंत्री बिजयश्री राउतराय का 67 साल की उम्र में देहांत हो गया है. भद्रक जिले के बासुदेवपुर विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक चुने गए थे. दो बार जनता दल के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बिजयश्री राउतराय चार बार बीजू जनता दल के टिकट से विधानसभा पहुंचे थे. राज्य में वे एक लोकप्रिय नेता थे. पिछले 2019 के चुनाव में उन्होंने खुद ही उम्मीदवार बनने से मना कर दिया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई विभाग में मंत्री पद संभाला था. कोविद-19 उपरांत हुए जटिलता के कारण उनकी मौत हो गयी है. उनके पिता निलमणी राउतराय राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि कोविद-19 के बाद अन्य समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से इलाज करवा रहे थे. वे स्वास्थ्य, राजस्व, परिवार कल्याण जंगल और परिवेश विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री के तौर पर काफी चर्चित थे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,मंत्री कैप्टन दिव्य शंकर मिश्र, चांदबाली के विधायक ब्योमकेश राय , पूर्व मंत्री प्रफुल्ल घड़ेई, केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस नेता नरसिंह मिश्र, सहित कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.