-
पेट्रोलियम व गैस वितरण करने वाले कोविद योद्धाओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने का लक्ष्य – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर. उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम उत्पाद व गैस जैसी अत्यावश्यक सेवा उपलब्ध कराने वाले कोविद योद्धा व उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल करने के उद्देश्य से इंडियन आयल व अपोलो अस्पताल के सहयोग से सात दिनों का कोविद टीकाकरण कैंप को बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकार्पण किया.
इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि इंडियन आयल के चंद्रशेखरपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में इंडियन आयल द्वारा मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव शुरु की गई है. इंडियन आयल ने यहां टीका लगाने की व्यवस्था की है जबकि सीआईआई के समन्वय में भुवनेश्वर के आपोलो अस्पताल को टीका लगाने का काम मिला है. इस कंपनी के पेट्रोल पंप ग्राहक, अटेंडैंट, एलपीजी व पेट्रोल वितरक, टैंकर परिवहन करने वाले चालक, अन्य कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों को निःशुल्क टीका यहां प्रदान किया जाएगा. यह कैंप 2 जून से प्रारंभ होकर 8 जून तक चलेगा. प्रतिदिन यहां दो सौ डोज टीका प्रदान किया जाएगा.