Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक नया विभाग, मिशन शक्ति विभाग के निर्माण को मंजूरी दी है. जीए एंड पीजी विभाग ने इसके लिए 3 मार्च, 2021 को व्यवसाय के नियमों में संशोधन किया था.

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय तुकुनी साहू को नए विभाग का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि मिशन शक्ति की आयुक्त-सह-निदेशक सुजाता आर कार्तिकेयन को नए विभाग का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है.

राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, मिशन शक्ति विभाग अलग से काम करना शुरू कर देगा और मूल विभाग, महिला एवं बाल विकास और मिशन शक्ति का नाम बदलकर महिला एवं बाल विकास विभाग कर दिया जाएगा.

नया विभाग मिशन शक्ति भवन, पोखरीपुट और ओडिशा आजीविका मिशन भवन, एसआईआरडी परिसर में अपनी शाखाओं के साथ लोक सेवा भवन में कार्य करेगा. मिशन शक्ति भवन पर प्रशासनिक नियंत्रण और प्रबंधन नए विभाग के पास होगा.

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि एसएचजी गतिविधियों से संबंधित मिशन शक्ति निदेशालय, ओएलएम और एनयूएलएम के निपटान के तहत अन्य सभी बुनियादी ढांचे और संपत्तियां नए विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण और प्रबंधन के अधीन होंगी.

Share this news