भुवनेश्वर. ओडिशा में लॉकडाउन की अवधि 17 जून तक बढ़ा दी गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में दी गयी है. राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 17 जून की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया गया है. इस दौरान स्थानीय प्राधिकरण के द्वारा टेस्टिंग, ट्रैकिंग तथा कान्टेंमेंट जोन किया जा सकता है. कोरोना से संक्रमण की स्थिति को देखते हुए माइक्रो कान्टेंमेंट जोन घोषित किया जा सकता है. इस दौरान सप्ताहांत शटडाउन शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति तथा आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. इस दौरान टीकाकरण कोरोना जांच जारी रहेगी.
आज शाम को राज्य मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे ओडिशा में 17 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य में सकारात्मकता दर में गिरावट आई है, फिर भी हम कोविद-19 संक्रमण के फैलने के जोखिम में हैं. इसलिए राज्य सरकार ने 16 और दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि तीन जिलों में कोरोना संक्रमण में कमी के कारण ढील दी जा रही है.