Home / Odisha / तूफान के दौरान ‘बाउजर’ द्वारा डीजल की आपूर्ति

तूफान के दौरान ‘बाउजर’ द्वारा डीजल की आपूर्ति

बालेश्वर. जिलाधिकारी केके सुदर्शन चक्रवर्ती के निर्देश पर एचपीएमसीएल सीआरएम वानु चरण साहू के अनुमोदन से जगन्नाथ सर्विस स्टेशन के प्रबंधक निदेशक लक्ष्मीनारायण मोहंती के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में जिला मुख्य अस्पताल परिसर में डीजल की आपूर्ति जारी रही.

जगन्नाथ सर्विस स्टेशन ने तूफान के खतरे को देखते हुए जिला मुख्य अस्पताल में “साइलेंट डीजी” के लिए डीजल की आपूर्ति जारी रखी. बालेश्वर के प्रमुख समाचार पत्र के कार्यालयों में डीजी के लिए भी डीजल उपलब्ध कराया गया था. विभिन्न बैंकों और मॉल्स को भी उनकी जरूरत के हिसाब से डीजल की आपूर्ति की गयी. नतीजतन, इस डीजल बाउजर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. तूफान के दौरान भी बाउजर द्वारा डीजल आपूर्ति की हर तरफ प्रशंसा की गई है. एचपीसीएल के बालेश्वर एएसएम रंजन चौरसिया ने भी प्रसन्नता व्यक्त की. पता चला है कि ओडिशा में पहली बार डीजल ‘डोर डिलीवरी’ बाउजर का अनावरण एचपीसीएल के तत्कालीन सीआरएम अभयंकर दास और सीजीएम ईस्ट जोन एस. हरिप्रसाद ने पूरे ओडिशा में किया था.

Share this news

About desk

Check Also

अटल बिहारी वाजपेयी को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *