-
विश्व संवाद केन्द्र की ओर से नारद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
भुवनेश्वर. नारद एक ऐसे पत्रकार थे, जिनकी बात समाज के सभी वर्ग के लोग सुनते थे, क्योंकि नारद अपने पत्रकार धर्म के अनुसार चलते थे. आज के पत्रकारों को भी अपने पत्रकारीय धर्म का पालन करना चाहिए. वरिष्ठ स्तंभकार व पैनलिस्ट डा रतन शारदा ने ये बातें कहीं. वह भुवनेश्वर स्थित विश्व संवाद केन्द्र द्वारा वर्चुअल तरीके से आयोजित नारद जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
शारदा ने कहा कि समाचारों का संकलन करना व उसको प्रसारित करने के लिए आज के इंटरनेट की दुनिया में हमारा ज्ञान चक्षु काफी बढ़ा है. पत्रकारों को बिना दबाव के निर्भिकता के साथ खबरें करनी चाहिए. बिहार के पुर्णिया व पश्चिम बंगाल में जो घटना घट रही हैं, उसे सामने लाने में मीडिया आगे नहीं आ रही है. पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हिंसा, अत्याचार, लूटपाट, घरों को जलाये जाना, महिलाओं के साथ दुष्कर्म आदि लगातार चल रही है, लेकिन मीडिया में ये बातें सामने नहीं आ रही हैं. देश में वर्तमान में आपातकाल जैसी स्थिति नहीं है. इसके बावजूद भी पत्रकार अपने धर्म का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं. पत्रकारों को चाहिए कि पार्टी, मत-पंथ से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर महानगर के प्रचार प्रमुख साई प्रसाद दाश ने किया.