-
अपहरण और फिरौती के मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के ब्रह्मपुर पुलिस ने अपनी सक्रियता के कारण एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण के 12 घंटे के अंदर ही अपहृत व्यक्ति को मुक्त करा लिया है. साथ ही अपरहण करने और उसके परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को भी धर-दबोचा है.
यह जानकारी आज मीडिया को ब्रह्मपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी. गिरफ्तार आरोपी आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिला के निवासी हैं. गिरफ्तारों में एक आरोपी की पहचान तंगुडु मणिकांत उर्फ वरुण (27 वर्ष), पुत्र शंकर राव, ग्राम राजीव नगर, थाना कासीबुगा के रूप में बतायी गयी है. दूसरे आरोपी का नाम मणिकांत वूना (27 वर्ष) पुत्र: वेंकट रमण, शिवाजी नगर, थाना कासिबुगा तथा तीसरे का नाम तालागाना संतोष उर्फ लांडा (27 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय राजा राव, हरिजन वेधी, द्वार संख्या 10-1-32, थाना कासिबुगा के रूप में बताया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभात राउतराय ने बताया कि इन तीनों आरोपियों ने 28 मई को सुबह लगभग नौ बजे गंजाम जिले के बड़ाबाजार थाना के पूदीपेदीवारी स्ट्रीट, ठकुरानी मंदिर के पास निवासी एम प्रसाद राव के पुत्र एम. रंजीत कुमार (37 वर्ष) का मैंगो मार्केट के सामने से अपहरण कर लिया. उन्हें एक बिना नंबर वाली नीले रंग की बोलेनो कार से आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के अंधा पसारा रोड ले गये और फोन पर उनके परिवार के सदस्यों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी.
इस फिरौती और अपहरण की घटना को लेकर अपहृत की पत्नी एम. दीपिका (25 वर्ष) ने बड़ाबाजार थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुमित सोरेन आईआईसी गोसानिनुआगांव थाने के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और पलासा के लिए रवाना हुई तथा अपहृत एम. रंजीत कुमार को उसी दिन रात आठ बचे बंधन मुक्त करा लिया गया. इनको कासीबुगा थाना के तहत राजीव नगर से आरोपी तंगुडू मणिकांत उर्फ वरुण के घर से मुक्त कराया गया. साथ की अपहरण के मामले शामिल सभी तीनों उपरोक्त आरोपियों को धर-दबोच लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
पुलिस को मिली इस सफलता पर गंजाम जिला पुलिस अधीक्षक, ब्रह्मपुर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने टीम को बधाई दी है.