कटक. लायंस क्लब कटक ग्रेटर इस कोरोना महामारी काल में पिछले 20 दिनों से लगातार तैयार खाने के पैकेट जरूरत मंदों को लगातार वितरित करता आ रहा है.
क्लब के सर्विस चेयरपर्सन ललित पटावरी ने बताया कि हमारा क्लब अब तक लगभग 7 हजार से भी ज्यादा खाद्य पैकेट वितरित कर चुका है.
क्लब अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल और सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि खाद्य वितरण का कार्य हमारे क्लब के उपाध्यक्ष राजकुमार खेमका की प्रेरणा से शुरु किया गया और खाद्य वितरण का कार्य आगामी 31 मई तक जारी भी रहेगा.
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन संजय संतुका और राकेश जैन ने बताया हम लोग खाना स्थानीय अमरेश्वर मंदिर में तैयार करवाकर और महादेव जी का प्रतिदिन भोग लगवाने के पश्चात् आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल और अन्य अन्य जगहों पर जरूरत मंदो के बीच वितरित करते हैं.
क्लब के वरिष्ठ सदस्य और डिस्ट्रिक्ट के प्रथम वीडीजी लॉयन गौरी शंकर अग्रवाल ने अपने क्लब के उन सारे सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की जिन्होंने अपने क्लब को इस नेक कार्य के लिए अपना अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
लॉयन गोपी किशन मुंधरा और सुभाष केड़िया ने अपने क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य हमारे क्लब के सभी सदस्यों की सहायता से ही संभव हो रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

