कटक. कटक में महिलाओं की संस्था मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है. वर्तमान कोरोना के समय में आरम्भ से ही अपनी सेवाएं हर क्षेत्र में दे रहीं है. सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को लॉकडाउन की वजह से हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को शिशु भवन में रविवार को 300 लोगों को नास्ता दिया गया. नित्य गर्मी में चौराहे पर सेवा देने वाले कर्मियों को ओआरएस दिया जा रहा है.
कई ऐसे परिवार जिनको लॉकडाउन की वजह से जीविका चलाने में असुविधा हो रही है, ऐसे 50 से अधिक परिवारों को पूरे महीने का राशन उपलब्ध करवाया गया. इमरजेंसी ऑक्सीजन सेवा 24X7, जरूरी दवाइयां जरूरतमंदों को अविलम्ब उपलब्ध करवाई जा रही है. यश तूफान को देखते हुए 100 जरूरतमंद परिवारों में 25 तारीख को ब्रेड, 5 पैकेट बिस्कुट, 1 किलो चूड़ा, गुड़, चीनी, चायपत्ती मूढी, आधा किलो मिक्सचर करके वितरण किया गया. 26 तारीख शाम को 5 बजे खान नगर बस्ती में गमछा, लुंगी एवं बिस्किट्स 100 लोगों को वितरण किए गये. 27 को सुबह बस्तियों में गरम जिलेबी एवं समोसा 100 पैकेट्स वितरित किया गया.