भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 11623 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, नए सकारात्मक मामले 11623 में से संगरोध केंद्र से
6509 तथा स्थानीय संक्रमण के 5114 मामले हैं.
अनुगूल जिले में 823, बालेश्वर जिले में 508, बरगढ़ में 257, भद्रक में 461, बलांगीर में 170, बौध में 206, कटक में 998, देवगढ़ में 86, ढेंकानाल में 441, गजपति में 76, गंजाम में 158, जगतसिंहपुर में 315, जाजपुर में 560, झारसुगुड़ा में 184, कलाहांडी में 352, कंधमाल में 141, केंद्रापड़ा में 198, केंदुझर में 133, खुर्दा में 2021, कोरापुट में 218, मालकानगिरि में 73, मयूरभंज में 249, नवरंगपुर में 300, नयागढ़ में 316, नुआपाड़ा में 54, पुरी में 462, रायगड़ा में 223, संबलपुर में 342, सोनपुर में 261, सुंदरगढ़ में 699 तथा स्टेट पूल में 338 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 11769
अब तक कुल परीक्षण : 11506744
अब तक कुल पॉजिटिव : 726003
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 612993
अब तक कुल सक्रिय मामले : 110373