शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के कोविद केयर सेंटर से स्वस्थ होकर 14 मरीज घरों को जा चुके हैं. इन्होंने इस केयर सेंटर की काफी सराहना की है. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा पिछ्ले 15 दिनों से स्थानीय चौधरी बाज़ार स्थित जैन मंदिर के धर्मशाला में एक कोविद केयर सेंटर चलाया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा 33 बेड वाले इस कोविद केयर सेंटर में अभी भी अनेक मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. इनकी देखरेख के लिए 3 शिफ्ट में 6 नर्स 3 फार्मेसिस्ट एक्सपर्ट डॉक्टरों के परामर्श पर निःशुल्क दवाईयां एवं ऑक्सीजन सेवा भी प्रदान कर रहे हैं. सीरियस मरीजों को सीएमसी के सहयोग से वेंटिलेटर वाले आईसीयू अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा हैं. मरीजों की सुरक्षा हेतु 3 सुरक्षा गार्ड एवं सफाई हेतु 3 सफाई कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों के लिए कम से कम राशि में सीटी स्कैन एवं कुरौना से संबंधित रक्त टेस्ट शहर के दो डायग्नोस्टिक सेंटर में करवा रहे है, जिसका लाभ सभी सदस्यों को उठाने के लिए सचिव हेमंत अग्रवाल ने अनुरोध किया है.
सहसचिव सरत सांगनेरिया के नेतृत्व में कोरोना के साथ-साथ चक्रवाती तूफान यश द्वारा पैदा हुए संकट का सामना करने हेतु चावल, चूड़ा, चीनी, आटा, दाल, आलू, चाय पत्ती, बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस आदि आवश्यक सामानों की 600 से ज्यादा पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों के घरों में पहुंचने की मुहिम चलाई है.
अध्यक्ष किशन मोदी एवं कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला ने सभी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं एवं विशेष रूप से डा. दामोदर केजरीवाल को उनके पूर्ण समर्थन एवं सहयोग हेतु दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही 31 मई एवं उसके आगे भी कोरोना के प्रहार को देखते हुए सेवा कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया.