भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात यश को लेकर ओडिशा के पांच जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है. ओडिशा सरकार ने सोमवार को पांच जिलों को पांच आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘यश’ को लेकर राहत, पुनर्वास और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए तैनात किया है. केंद्रापड़ा की जिम्मेदारी उद्योग सचिव हेमंत शर्मा, जगतसिंहपुर की उच्च शिक्षा सचिव सास्वत मिश्र, भद्रक की खाद्य आपूर्ति सचिव वीर विक्रम यादव, बालेश्वर की खेल सचिव विशाल कुमार देव और मयूरभंज की कृषि सचिव सुरेश कुमार वशिष्ठ को सौंपी गयी है. साथ ही संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे संबंधित जिलों में तत्काल कार्रवाई करें.
इधर, ओडिशा पुलिस के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘यश’ से उत्पन्न चुनौतियों में जिला पुलिस के मार्गदर्शन और सहायता के लिए पांच जिलों को सौंपा गया है.
डीजीपी अभय द्वारा जारी एक कार्यालयी आदेश के अनुसार, केंद्रापड़ा की जिम्मेदारी एसटीएफ डीआईजी जेएन पंकज, जगतसिंहपुर की आईजी (संचालन) अमिताभ ठाकुर, भद्रक की क्राइम ब्रांच के आईजी अमितेंद्र नाथ सिन्हा, बालेश्वर की पूर्वी रेंज के आईजी दिप्तेश कुमार पटनायक और मयूरभंज की जिम्मेदारी एसआईडब्ल्यू डीआईजी अनिरुद्ध कुमार सिंह को सौंपी गयी है. इनस सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे संबंधित जिलों में तत्काल कार्रवाई करें.