-
पांच राज्यों के लिए कुल 99 टीमें होंगी तैनात
भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात यश को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पहले ही पांच राज्यों में 99 टीमों को तैनात किया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने दी. प्रधान ने कहा कि ओडिशा के लिए 52, पश्चिम बंगाल के लिए 35 और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए बाकी टीमों को तैनात होंगी. इस बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर से मांग की गई अतिरिक्त टीमों को लगाया गया है. पश्चिम बंगाल की सभी टीमें मौजूद हैं और ओडिशा के लिए टीमें गुवाहाटी, पुणे और जामनगर से आयेंगी.