संबलपुर। रविवार की सुबह सासन स्थित विकास स्कूल एवं मीडिया एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। विकास स्कूल के मैदान में हुए इस मैच में मीडिया एकादश के खिलाडिय़ों ने बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन किया और जीत हासिल किया। दूसरी ओर मैच में विकास स्कूल के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन भी काफी उम्दा रहा। इस अवसर पर विकास स्कूल के चेयरमैन मुरली कृष्णा, प्रिंसीपल संजय कुमार बाबू एवं दिलीप नंद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
व्यापारियों को राहत देने के लिए जीएसटी के सरलीकरण की मांग
ई-कॉमर्स पर नियमों की सख्ती और साइबर अपराध रोकने के लिए कैट ने उठाई आवाज …