-
राजधानी में सेनिटाइजेशन का काम जोरों पर
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गयी है, जबकि 1041 नये पाजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विट कर दी है. कुल पाजिटिव 1041 मरीजों में संगरोध केंद्र से 151 तथा स्थानीय संक्रमण के 890 मामले शामिल हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 941 मरीज स्वस्थ हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68997 हो गयी है. इनमें से अब तक 55810 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 314 मरीजों की मौत हो गयी है. राजधानी क्षेत्र में 12852 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इधर, बीएमसी स्थानीय संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम काफी तेजी से कर रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.