संबलपुर। श्रीराम कथा की पांचवीं शाम जालान स्टेट में परम पूज्य साध्वी दीदी श्री ऋतंभरा जी ने राम बनवास एवं केवट मिलन प्रसंग पर प्रवचन किया। राम बनवास एवं केवट मिलन के इस पल की कथ सुनकर जालान स्टेट में उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे। साध्वी ऋतंभरा ने अपने एक अलग ही अंदाज में भगवान श्रीराम ने किस तरह अपने पिता के दिए वचनों की रक्षा के लिए पत्नी सीता एवं भाई लक्ष्मण के साथ बनवास की बात को सहज तौरपर ग्रहण कर लिया, साध्वी ने इस कथा को जीवंत तरीके से श्रोताओं के समक्ष रखा। पांचवी शाम कथा स्थल पर सांसद नितेश गंगदेव एवं विधायक जयनारायण विशेष तौरपर शामिल हुए और साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ श्रीराम कथा का प्रवचन भी सुना। पांचवीं शाम भी जालान स्टेट में भक्तों की काफी भीड़ रही।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …