शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात यश के कारण होने वाली भारी से बहुत भारी बारिश से निपटने के लिए ब्रह्मपुर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी है. 24 से 26 मई तक बीएमसी ने संभावित परिस्थितियों से निपटने के प्रभावी प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं. ब्रह्मपुर नगर निगम ने वार्डस्तरीय तीन समितियां गठित की हैं. इसके तहत 24 से 26 मई तक प्रत्येक वार्ड में 105 कर्मचारियों तो तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही निचले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए 21 चक्रवात आश्रयों की पहचान की गई है. 04 क्लस्टर नोडल अधिकारी केन्द्रों के सुचारू कामकाज की निगरानी करेंगे और केन्द्रों में यदि कोई समस्या होगी तो उसका समाधान करने करेंगे. निचले इलाकों में जमे हुए पानी के निर्वहन के लिए 04 जंक्शनों पर जेसीबी, ट्रैक्टर, पानी पंप आदि रखने का निर्णय लिया है. यदि आवश्यक हो तो उन्हें तुरंत संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात किया जायेगा. इसके अलावा 02 मोबाइल टीमें होंगी, जिसमें जेसीबी, ट्रैक्टर जैसे उपकरण होंगे. आपात स्थिति में जहां कभी भी आवश्यकता होगी इनको तैनात किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों के लिए पका हुआ भोजन वितरित किया जाएगा. संचार व्यवस्था बाधित होने वाले इलाकों में सूखे राशन के वितरण की व्यवस्था की जा रही है. पुनर्वास केंद्रों में भी कोविद गाइडलाइन के अनुसार मास्क और साबुन की व्यवस्था की गई है. सभी 21 पुनर्वास केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था की गई है. मौजूदा हेल्पलाइन नं. 0680-2250480 जो अब कोविद के लिए काम कर रहा है, वह अब चक्रवात प्रबंधन इसके लिए 24 x 7 के नियंत्रण कक्ष के रूप में भी कार्य करेगा. चक्रवात/भारी बारिश के दौरान बिजली/पीएचडी/अग्निशमन विभागों को तैयार रखा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

