भुवनेश्वर. राज्य के महाविद्यालयों में कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त क्लासें लगायी जाएंगी. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों के छात्रों में कमजोर छात्र व जिनकी उपस्थिति कम है, ऐसे छात्रों का प्रदर्शन परीक्षा में बेहतर करने के लिए अतिरिक्त क्लासें शुरु की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल क्लासों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्कूली शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने भी कहा था कि इस बार गर्मी के छुट्टियों में बच्चों के लिए विशेष क्लासें शुरु की जाएंगी.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …