-
लाकडाउन में हादसे के शिकार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया
-
तत्काल इलाज होने के कारण बची उसकी जान
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति के लिए महीसा बनकर सामने आये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार. उन्होंने बीती शाम पुरी-भुवनेश्वर राजमार्ग पर एक दुर्घटना पीड़ित को बचाया. पुरी से लौटते समय कुमार, जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक भी हैं, ने कौशल्यागंगा (सीफा क्षेत्र) के पास एक व्यक्ति को मदद की गुहार लगाते हुए देखा.
डॉ कुमार ने अपने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा और अपने सरकारी वाहन से नीचे उतर गये. उन्होंने दुर्घटना के शिकार रत्नाकर प्रधान (38) को यहां राजधानी अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. साथ ही खुद भी वाहन के पीछे-पीछे कैपिटल अस्पताल आये और सुनिश्चित किया कि प्रधान का तुरंत इलाज किया जाए.
कुमार की समय पर की गयी मदद ने प्रधान की जान बचाई. तत्काल इलाज के कारण उसकी जान बच गयी और उसे अब छुट्टी दे दी गई है. कैपिटल अस्पताल के निदेशक डॉ लक्ष्मीधर साहू ने कहा कि व्यक्ति का आपात स्थिति में इलाज किया गया और ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
लाकडाउन में सूनी सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति की मदद को लेकर आईएएस अधिकारी की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. पुरी जिले के साक्षीगोपाल के मूल निवासी प्रधान ने डॉ कृष्ण कुमार को बचाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.